Breaking News

आटो में आटो में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डर से गैस रिफलिंग करते 1 आरोपी एवं गैस रिफलिंग करा रहा आटो चालक गिरफ्तार, 7 घरेलू गैस सिलेण्डर , एक इलेक्ट्रानिक तौल कांटा, गैस भरने का टुल्लू पम्प तथा आटो जप्त 

आटो में आटो में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डर से गैस रिफलिंग करते 1 आरोपी एवं गैस रिफलिंग करा रहा आटो चालक गिरफ्तार, 7 घरेलू गैस सिलेण्डर , एक इलेक्ट्रानिक तौल कांटा, गैस भरने का टुल्लू पम्प तथा आटो जप्त 

आटो में आटो में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डर से गैस रिफलिंग करते 1 आरोपी एवं गैस रिफलिंग करा रहा आटो चालक गिरफ्तार, 7 घरेलू गैस सिलेण्डर , एक इलेक्ट्रानिक तौल कांटा, गैस भरने का टुल्लू पम्प तथा आटो जप्त 

थाना प्रभारी ग्वारीघाट श्रीमति भूमेश्वरी चौहान ने बताया कि आज दिनांक 29-9-22 की दोपहर में क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि पुरानी बस्ती ग्वारीधाट में राजकुमार पटैल अपने घर के सामने घरेलू गैस सिलेण्डर से व्यवसायिक तौर पर आटो में गैस भर रहा है, सूचना पर क्राईम ब्रांच तथा ग्वारीघाट की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां आटो क्रमांक एमपी 20 आर 8069 के चालक गोपाल उइके के आटो में राजकुमार पटैल घरेलू सिलेण्डर से गैस भरते मिला, मौके से 3 भरे हुये सिलेण्डर, 4 खाली सिलेण्डर , एक इलेक्ट्रानिक तौल कांटा, गैस भरने का टुल्लू पम्प रैगुलेटर पाईप तथा विधुत कनेक्शन वायर लगा हुआ आरोपी राजकुमार पटैल उम्र 49 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती ग्वारीघाट से एवं आटो के चालक गोपाल उइके उम्र 47 वर्ष निवासी जैन मंदिर के सामने ग्वारीघाट से आटो जप्त करते हुये, दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 285 भादवि एवं 3, 7 ईसी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
*उल्लेखनीय भूमिका-* घरेलू गैस की अवैध रिफलिंग करते हुये आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डे, प्रधान आरक्षक अमित श्रीवास्तव, रामगोपाल विश्वकर्मा, राममिलन चक्रवर्ती, आरक्षक खेमचंद्र प्रजापति तथा ग्वारीघाट के सहायक उप निरीक्षक केपी पाण्डे, आरक्षक अजय सिंह, छत्रपाल की सराहनीय भूमिका रही।

See also  थाना बेलखेड़ा अंतर्गत अवैध रूप से फार्चुनर कार में परिहन कर ले जायी जा रही 1750 पाव देशी शराब कीमती 1 लाख 13 हजार रूपये का तथा फार्चुनर कार कीमती 40 लाख रूपये की जप्त, फरार फार्चुनर कार चालक की तलाश

Must read 👉*थाना गढा पुलिस की कार्यवाही , शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चुराये हुये 3 दुपहिया वाहन कीमती 1 लाख 50 हजार रूपये के जप्त

Must read 👉विवेक अग्निहोत्री ने बीफ खाने पर अब दी सफाई

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights