
जिले में एक फिर बारिश शुरू हो गई है। बुधवार सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं। दोपहर होते-होते अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। करीब आधे घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई, जिसके बाद कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश का दौर जारी है। बारिश से दशहरे के उल्लास में खलल पड़ते दिख रहा है, इससे पहले मंगलवार को रात में बारिश हुई थी।
लोगों ने कहा कि नवरात्र के समय इस तरह की बारिश पहले नहीं देखी है। उन्हें याद भी नहीं कि नवरात्र और दशहरे के दिन बारिश हुई हो। हालांकि बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने पहले ही जताई थी, जिसके बाद मौसम में अचानक बदलाव आ गया है। मंगलवार रात भी काफी देर तक रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा। बुधवार सुबह से आसमान में बादल छाए थे, जिसके बाद तेज बारिश शुरु हो गई।
दोपहर बाद भी बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक रिमझिम बारिश हो रह है। इससे पहले सितंबर महीने के आखिरी सप्ताह में तेज बारिश हुई थी। जिससे कुछ स्थानों में जलभराव की स्थिति बनी थी। गायत्री नगर पुलिया में काफी पानी भर जाने से आवाजाही तक बंद हो गया था।





Users Today : 1
Users This Month : 94
Total Users : 233052
Views Today : 1
Views This Month : 149
Total views : 54011



