Breaking News

कुल्हाड़ी से हमला कर भांजे की हत्या करने वाला मामा पुलिस गिरफ्त में

कुल्हाड़ी से हमला कर भांजे की हत्या करने वाला मामा पुलिस गिरफ्त में

           

कुल्हाड़ी से हमला कर भांजे की हत्या करने वाला मामा पुलिस गिरफ्त में

थाना अधारताल में दिनॉक 12-11-22 को रात्रि 9 बजे पन्नी मोहल्ला में एक युवक की हत्या होने की सूचना पर थाना प्रभारी अधारताल श्री शैलेष मिश्रा हमराह स्टाफ के पहुंचे जहॉ संजय कोल निवासी पन्नी मोहल्ला टावर के पास सुहागी ने बताया कि शाम 07 से रात 09 बजे के बीच साहिल चिकन वाले का उसके मोबाईल पर फोन आया जिसने बताया कि पन्नी मोहल्ले में तुम्हारे छोटे भाई को किसी ने मार दिया है । वह तुरंत पन्नी मोहल्ला चौराहा पहुंचा जहॉ देखा कि उसका छोटा भाई दुर्गेश कोल चौराहा के पास सानिया टेंट के बाजू में गणेश काछी के मकान के सामने रोड पर नाली किनारे औेंधा मृत पड़ा था । उसके भाई के सिर के ऊपर कुल्हाडी जैसे हथियार से मारने की चोट का निशान था तथा सिर एवं बदन से खून बह रहा था, वही पास में मोहल्ले के राहुल पटेल , गुड्डू उर्फ हरिशंकर झारिया , अनीता पटेल , खुशबू केवट चौरसिया सब्जी वाला एवं अन्य लोग खड़े थे सभी ने बताया कि उसके मामा अशोक उर्फ बट्टी कोल ने उसके भाई दुर्गेश कोल के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला करते हुये चोट पहुंचाकर हत्या कर दिया है । उसके मामा अशोक उर्फ बट्टी ने यादव समाज की एक महिला को अपनी दासता पत्नि बनाकर रखा है जिस कारण हमारी बातचीत नहीं होती है । मामा की दासता पत्नि की लड़की हमारे घर आती जाती थी जिससे उसके भाई दुर्गेश कोल की बात चीत होती थी, ये बात मामा को पसंद नही थी, बातचीत करने पर मामा दुर्गेश पर शंका करता था। यह बात मामा ने उसकी मां को भी पहले बतायी थी तब उसकी मां ने मामा को समझाया था कि दुर्गेश के कोई गलत संबंध नही है, लेकिन मामा हमेशा उसके भाई दुर्गेश कोल पर गलत शक करते हुये रंजिश रखता था । इसी बात को लेकर मामा अशोक उर्फ बट्टी कोल ने उसके भाई दुर्गेश कोल के सिर में कुल्हाड़ी से हमला कर भाई दुर्गेश कोल उम्र 22 वर्ष की हत्या कर दी है। 

See also  80 वर्षिय गुमशुदा श्रीमति गीता बाई कुशवाहा की तलाश By manu Mishra shramveerbharat news Jabalpur 13, agust 22

क्या स्क्रिप्ट नहीं पैसे की वजह से अक्षय कुमार ने किया ‘हेरी फेरी 3’ को इनकार

              घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खाण्डेल मौके पर पहुंचे।

               मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफ.एस.एल. टीम की उपस्थिति में पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।

See also  थाना बेलखेड़ा अंतर्गत अवैध रूप से फार्चुनर कार में परिहन कर ले जायी जा रही 1750 पाव देशी शराब कीमती 1 लाख 13 हजार रूपये का तथा फार्चुनर कार कीमती 40 लाख रूपये की जप्त, फरार फार्चुनर कार चालक की तलाश

 

               *पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खाण्डेल, नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका किरचाम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अधारताल श्री शैलेष मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।              

                गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये घेराबंदी कर खजुरी खिरिया बाईपास के पास से आरोपी मामा अशोक उर्फ बट्टी कोल उम्र 30 वर्ष निवासी इन्द्रनगर सुहागी को अभिरक्षा में लेते हुये घटना में प्रयुक्त कुल्हाडी की बरामदगी के प्रयास जारी है।

See also  सड़क दुर्घटना मे एमबीबीएस स्टूडेंट की मौत:तेज रफ्तार ट्रक ने अंधमूक बाईपास में मारी टक्कर, साथी छात्र घायल

 

 *उल्लेखनीय भूमिका-* आरोपी को 24 घंटे कें अंदर सरगर्मी से तलाश कर पकडने में थाना प्रभारी अधारताल श्री शैलेष मिश्रा के नेतृत्व में उप निरीक्षक अनिल कुमार, सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, मोहन तिवारी, प्रधान आरक्षक हितेन्द्र रावत, मोहन सिंह, विश्वजीत गौतम, आरक्षक रीतेश शुक्ला, इंद्रजीत यादव, मुनीश, आशीष श्रीवास्तव, इंद्रकुमार, की सराहनीय भूमिका रही।

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights