Breaking News

जबलपुर रूपये न देने पर लोहे के पाईप से हमला कर हत्या करने वाला दास्ता पत्नि का पुत्र में पकड़ा गया

जबलपुर रूपये न देने पर लोहे के पाईप से हमला कर हत्या करने वाला दास्ता पत्नि का पुत्र में पकड़ा गया

???? जरूर देखें      जापान का यह व्यक्ति बना दुनिया का सबसे उम्रदराज जीवित पुरुष, जानिये कितनी है उम्र

हत्याजित्तू राय नहानी मे घुसकर लोहे के पाईप से उसके पति के सिर पर कई बार हमला किया, उसके पति नहानी मे गिर गये तो जित्तू लोहे का पाईप लिये बाहर भागा वह भी पीछे पीछे बाहर तक गयी, व अपने बेटे सत्येन्द्र को बुलाई, पति के पास जाकर देखी तो पति विश्वनाथ साहू की मृत्यु हो गयी थी। उसके पति विश्वनाथ साहू की दास्ता पत्नि के बेटे जित्तू राय ने लोहे के पाईप से हमला कर उसके पति विश्वकर्मा साहू उम्र 56 वर्ष की हत्या कर दी है।
जित्तू राय नहानी मे घुसकर लोहे के पाईप से उसके पति के सिर पर कई बार हमला किया, उसके पति नहानी मे गिर गये तो जित्तू लोहे का पाईप लिये बाहर भागा वह भी पीछे पीछे बाहर तक गयी, व अपने बेटे सत्येन्द्र को बुलाई, पति के पास जाकर देखी तो पति विश्वनाथ साहू की मृत्यु हो गयी थी। उसके पति विश्वनाथ साहू की दास्ता पत्नि के बेटे जित्तू राय ने लोहे के पाईप से हमला कर उसके पति विश्वकर्मा साहू उम्र 56 वर्ष की हत्या कर दी है।

जबलपुर थाना बेलखेडा मेे आज दिनॉक 28-11-22 की सुबह बगीचा मोहल्ला में हत्या होने की सूचना पर हमराह स्टाफ के थाना प्रभारी बेलखेडा श्री सुखदेव धुर्वे हमराह स्टाफ के पहुंचे जहॉ श्रीमति सुमता बाई उम्र 51 वर्ष निवासी बाजार मोहल्ला ने बताया कि उसके पति विश्वनाथ साहू विगत 8-10 साल से राजरानी राय को दास्ता पत्नि बनाकर रखे है जो बगीचा मोहल्ला मे राजरानी के साथ रहते है तथा उसके पास भी आकर रहते थे। दिनॉक 27-11-22 को पति विश्वनाथ उसके घर आये थे जो शाम 7 बजे जाने लगे, उसने पति से रूकने हेतु कहा तो पति ने कहा कि कल सुबह आउंगा, यहीं रूकूंगा। आज सुबह पति नहीं आये तो सुबह 8-15 बजे वह अपने पति को देखने बगीचा मोहल्ला गयी जहॉ राजरानी पूजा कर रही थी राजरानी का बेटा जित्तू राय उसके पति से पैसो की मांग कर विवाद कर रहा था उसके पति नहाने लगे तभी जित्तू राय नहानी मे घुसकर लोहे के पाईप से उसके पति के सिर पर कई बार हमला किया, उसके पति नहानी मे गिर गये तो जित्तू लोहे का पाईप लिये बाहर भागा वह भी पीछे पीछे बाहर तक गयी, व अपने बेटे सत्येन्द्र को बुलाई, पति के पास जाकर देखी तो पति विश्वनाथ साहू की मृत्यु हो गयी थी। उसके पति विश्वनाथ साहू की दास्ता पत्नि के बेटे जित्तू राय ने लोहे के पाईप से हमला कर उसके पति विश्वकर्मा साहू उम्र 56 वर्ष की हत्या कर दी है।

See also  आज का राशिफल दैनिक राशिफल 18/9/2022/ जबलपुर india

घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देश पर एस.डी.ओ.पी. पाटन सुश्री सारिका पाण्डे एवं एफएसएल डाक्टर नीता जैन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश बघेल मौके पर पहुंचे।

वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफ.एस.एल. टीम की उपस्थति में पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।

दास्ता पत्नि के आरोपी बेटे जित्तू राय की तलाश सरगर्मी से की गयी, दोैरान तलाश के ज्ञात हुआ कि फरार आरोपी जित्तू राय मातनपुर में देखा गया है। तत्काल मातनपुर में दबिश देते हुये घेराबंदी कर जित्तू राय उम्र 35 वर्ष को अभिरक्षा में लेते हुये सघन पूछताछ की गयी तो पाया गया कि जित्तू राय के पिता एमपीईबी में नौकरी करते थे, पिता की मृत्यु हो जाने पर मॉ राजरानी को अनुकम्पा नियुक्ति मिली थी , जो वर्तमान में रिटायर्ड हो चुकी है राजरानी को पेैंशन मिलती है, राजरानी का बेटा जित्तू राय निवास मण्डला में रहता है जो कि कोई काम-धाम नहीं करता है, नशा करने का आदि है, कभी कभी मॉ से मिलने आता था, जित्तू राय सोचता था कि मुझे मॉ की पेंशन से कुछ भी पैसा नहीं मिलता है, पूरा पैसा विश्वनाथ साहू अपने एवं अपने परिवार पर खर्च कर देता है। आज सुबह विश्वनाथ साहू से पैसे मांग रहा था, विश्वनाथ साहू द्वारा पैसे देने से मना करने पर वाद विवाद करते हुये लोहे के पाईप से हमला कर हत्या कर दी । जित्तू राय की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त पाईप एवं घटना के वक्त पहने हुये पकडे जप्त करते हुये आरोपी की प्रकरण में विधिवत गिरफ्तारी की जा रही है, जिसे दिनॉक 29-11-22 को मान्नीय न्यायालय में पेश किया जायेगा।

See also  आटो से बैग से नगद 2 लाख रूपये चुराने वाली महिला एवं आटो चालक गिरफ्तार,

 

उल्लेखनीय भूमिका-* आरोपी को सरगर्मी से तलाश कर चंद घंटो कें अंदर पकडने में थाना प्रभारी बेलखेडा श्री सुखदेव धुर्वे ,उप निरीक्षक राजेन्द्र बागरी, आरक्षक आनंद, गंगाराम, सुनील, संदीप, गौरव, मनोज की सराहनीय भूमिका रही।

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights