क्राईम ब्रांच एवं थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, नशीले इ्रजैक्शन के कारोबार मे लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 249 नग नशीले इंजैक्शन एवं इंजैक्शन बिक्री के नगद 2500 रूपये तथा मोटर सायकिल जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ, शराब की तस्करी तथा नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
एयर इंडिया ने अमेरिका के इस शहर के लिए शुरू की डाइरेक्ट फ्लाइट, 16 घंटे में पहुंच जाएंगे
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खाण्डेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा 1 आरोपी को नशीले इंजैक्शन के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है।
मार्नस लाबुशेन ने मचाया गदर, एक ही टेस्ट में दोहरा शतक और शतक जमाकर दोहराया इतिहास
आज दिनॉक 3-12-2022 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि चेरीताल राजीवनगर निवासी गगन ठाकुर अपने घर के सामने रोड किनारे अपनी मोटर सायकिल खडी कर उसमें सफेद रंग की बोरी में अवैध नशीले इंजेक्शन रखकर लोगों को बेच रहा है सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी कोतवाली श्री अनिल गुप्ता के नेतृत्व में थाना स्टाफ एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताए हुए स्थान राजीव नगर चेरीताल में दबिश दी, गगन ठाकुर अपने घर के सामने रोड किनारे मोटर सायकिल खडी कर उसके ऊपर एक सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी रखे हुए खडा था जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया ,जिसे घेराबंदी कर पकडा नाम पता पूछने पर अपने नाम गगन ठाकुर उम्र 36 वर्ष निवासी राजीवनगर चेरीताल थाना कोतवाली बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी ली गयी जो जिसमें 149 नग इंजेक्शन भरे हुए रखे मिला, फेनिरामाईन मैलेट इंजैक्शन एवं 100 नग बुप्रेनोरफिन इंजैक्शन लीगेसिक तथा इंजैक्शन बिक्री के नगद 2500 रूपये रखे मिला। पूछताछ करने पर स्वयं के द्वारा उक्त नशीले इंजेक्शन बिक्रय करना स्वीकार किया । आरोपी गगन से 249 नग नशीले इंजैक्शन, एवं इंजेक्शन विक्रय के नगद 2500 रूपये तथा मोटर सायिकल होण्डा शाईन काले रंग की क्रमांक एमपी 20 एनडी 0938 , जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 328 भा.द.वि. एवं धारा 18(ब), 27(इ) औषधि प्रशाधन अधिनियम 1940 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उल्लेखनीय है कि पकड़ा गया आरोपी अपराधी प्रवृत्ति का है पूर्व से 16 अपराध हत्या, अवैध वसूली, आर्म्स एक्ट, मारपीट, जुआ, आबकारी एक्ट आदि के पंजीबद्ध हैं। आपराधिक रिकॉर्ड को दृष्टिगत रखते हुए प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है।
*उल्लेखनी भूमिका-* आरोपी को नशीले इंजैक्शन के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी कोतवाली श्री अनिल गुप्ता, सहायक उप निरीक्षक संतराम बागरी, आरक्षक अरविंद एवं क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक रामसनेह शर्मा, प्रधान आरक्षक बालगोविंद शर्मा, हरिशंकर गुप्ता, सादिक अली आरक्षक राजेश केवट, अतुल गर्ग की सराहनीय भूमिका रही।





Users Today : 6
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today : 11
Views This Month : 148
Total views : 54010



