थाना बरेला अंतर्गत 10 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले भोला उर्फ अनुराग चौहान के विरूद्ध किया एन.एस.ए. का वारण्ट जारी
श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर सिटी न्यूज
भोला उर्फ अनुराग चौहान की जारी एन.एस.ए के वारण्ट में की जा रही है गिरफ्तारी*
थाना बरेला अंतर्गत चौकी गोैर मे दिनॉक 28-10-21 को गौर क्षेत्र अंतर्गत निवासी ने रिपेार्ट दर्ज करायी थी कि दिनॉक 27-10-21 की रात 9 बजे उसकी 10 वर्षिय बेटी खाना खाने के बाद घर के बाहर चली गयी थी उसने सोचा कि घर के पास स्थित मंदिर में बच्चों के साथ खेल रही होगी बेटी के काफी देर तक वापस न लौटने पर उसने मोहल्ले मे जाकर बेटी की तलाश किया, बेटी के न मिलने पर वह अपनी पत्नि एवं आसपास के लोगों के साथ रिपोर्ट करने जा रहा था तभी उसके साथ जा रहे उसे जानकारी मिली कि बेटी घर आ गयी है तो वह तुरंत घर पहुचा, बच्ची ने बताया कि मंदिर के आगे घूम रही थी भोला चौहान बेरी के पेड के नीचे खडा था जिसने उसे बुलाया तो वह नहीं गयी, भेाला उसके पास आया, बोला चल मै तुझे पैसे दूंगा एैसा कहते हुये उसे जबरदस्ती गौर नदी पुल के पास सूनसान वाली जगह ले गया जहॉ काफी अंधेरा था, भोला ने जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया और बोला किसी को बतायी तो जान से मार दूंगा, एैसा कहते हुये भाग गया।
घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) कें निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति अपूर्वा किलेदार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री संजय कुमार अग्रवाल पहुंचे, रिपोर्ट पर धारा 363,376,376ए,बी, 506 भादवि 3, 4, 5एम,6 पाक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध श्री गोपाल खाण्डेल के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति अपूर्वा किलेदार के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच एवं थाना बरेला की टीम गठित कर लगायी गयी, साथ ही उप पुलिस अधीक्षक अ.जा.क./ प्रभारी सायबर सेल श्री पंकज मिश्रा के द्वारा भी सायबर सेल की टीम को आरोपी की पतासाजी के सम्बंध में लगाया गया।
*पतासाजी पर गठित टीम को फरार आरोपी की जानकारी सालीवाड़ा एवं नीमखेड़ा के जंगलो में तथा गौर नदी के किनारे मिल रही थी, जगलों की भौगोलिक स्थिति की सटीक जानकारी न होने के कारण आरोपी को पकड़ने मे कठिनाई आ रही थी जिसे ध्यान मे रखते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा टीएफआरआई डायरैक्टर श्री राजेश्वर राव (आई.एफ.एस.) से चर्चा की गयी, जिन्होंने तत्काल सालीवाडा एवं नीमखेड़ा के जंगलों से वाकिफ अधिकारी/कर्मचारियों की एक टीम उपलब्ध करायी, टीम की मदद से जानकारी के अनुसार सालीवाड़ा के जंगल में आरोपी भोला चौहान दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसकेा लगभग 2 कि.मी. पीछा करते हुये नीमखेडा के जंगल में पकड़ा गया है। आरोपी भोला चौहान उर्फ अनुराग उम्र 24 वर्ष की प्रकरण में विधिवत गिरफ्तारी की जा रही है।*
उल्लेखनीय है कि उपरोक्त घटित हुई घटना को लेकर परिजनों एवं स्थानीयजनों में काफी आक्रोश था जिसको लेकर दिनॉक 28-10-21 को रात्रि लगभग 9 बजे गौर तिराहे पर प्रदर्शन भी किया गया था।
पकड़ा गया भोला उर्फ अनुराग चौहान उम्र 24 वर्ष जो कि अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है विगत कई वर्षाे से निरंतर अपराधिक गतिविधियों में लिप्त है, जिसके विरूद्ध अपराधिक मानव वध, मारपीट, चोरी जैसे 09 अपराध पंजीबद्ध होकर न्यायालय मे विचाराधीन है, जिसके विरूद्ध समय समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गयी किन्तु आदतों में सुधार न लाकर लगातार अपराध घटित किये जा रहा है, जिसके स्वछंद विचरण करने से कभी भी किसी के भी मानव के जीवन को खतरा उत्पन्न हो सकता है, को दृष्टिगत रखते हुये *पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा आरोपी के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) 1980 की धारा 3, सहपठित धारा 2 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उत्तर/यातायात श्री संजय कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अपूर्वा किल्लेदार के मार्गदर्शन में भोला उर्फ अनुराग चौहान के विरूद्ध एन.एस.ए. का प्रकरण तेैयार कर जिला दण्डाधिकारी जबलपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया, *जिला दण्डाधिकारी जबलपुर श्री कर्मवीर शर्मा (भा.प्र.से.)* के द्वारा आरोपी भोला उर्फ अनुराग चौहान की आपराधिक गतिविधियो केा दृष्टिगत रखते हुये आज दिनॉक 29-10-21 को एन.एस.ए. के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुये केन्द्रीय जेल में निरूद्ध कराये जाने हेतु आदेशित किये जाने पर भोला उर्फ अनुराग चोहान कि जारी एन.एस.ए. वारण्ट में गिरफ्तारी की जा रही है।
- क्राइम ब्रांच एवं बरेला पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
- पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों पर पथराव करने एवं करवाने वाले शकील उर्फ शाहरूखe चौहान के विरूद्ध किया एन.एस.ए. का वारंट जारी
- खाद विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही जबलपुर मे सभी बड़ी मिठाई की दुकानें मे सेंपल जांच के लिऐ भोपाल भेजे गए