पत्नी का हत्यारा पकड़ा गया
विगत 15 वर्षो से पत्नि की हत्या के आरोप में आजीवन कारावास के दण्ड से दण्डित पैरोल से फरार 10 हजार रूपये का उद्घोषित ईनामी बंदी विनोद कनौजिया पकड़ा गया
By manu Mishra 19July 22 shramveerbharat News
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियेां एवं थाना प्रभारियों को फरार उद्घोषित ईनामी आरोपी एवं गैरम्यादी वारंटी की तलाश पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया है।
X (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); X
आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री प्रभात शुक्ला के मागदर्शन में क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा आजीवन कारावास के दण्ड से दण्डित फरार 10,000 रूपये के उद्घोषित ईनामी बंदी को पकडा गया है।
थाना प्रभारी कोतवाली श्री अनिल गुप्ता ने बताया कि केन्द्रीय जेल जबलपुर के बंदी विनोद पिता वृंदावन कनौजिया निवासी चेरीताल पंजाब बैंक कालोनी कोतवाली जिसे थाना कोतवाली के अपराध क्रमंाक 559/1997 धारा 302,201,498ए भा.द.वि. (पत्नि की हत्या ) के प्रकरण में आजीवन कारावास से दण्डित किया गया था, जिसे नियमानुसार 2006 में पैरोल पर छोड़ा गया था, जो पैरोल अवधी समाप्त होने के बाद जेल दाखिल न होकर फरार हो गया था, केंद्रीय जेल जबलपुर के प्रतिवेदन पर दिनॉक 29-9-2006 को बंदी विनोद कनौजिया के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमंाक 329/2006 धारा 224 भा.द.वि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी का पता न चलने पर उसके विरूद्ध फरारी में धारा 299 जाफौ के तहत अभियोग पत्र दिनॉक 4-11-2006 को तैयार किया जाकर मान्नीय न्यायालय में दिनॉक 11-12-2006 को पेश किया गया। फरार आरोपी विनोद कनौजिया की गिरफ्तारी हेतु हर सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गयी किन्तु गिरफ्तारी नहीं की जा सकी।
फरार आरोपी विनोद पिता वृंदावन कनौजिया निवासी चेरीताल को गिरफ्तार करने वाले या गिरफ्तारी हेतु सूचना देने वाले या गिरफ्तारी मे सहयोग प्रदान करने वाले को 10,000/- (दस हजार रूपये) के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की उद्द्योषणा तत्कालीन पुलिस अधीक्षक जबलपुर द्वारा की गयी थी।
आज दिनॉक 19-7-2022 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि आजीवन कारावास से दण्डित पैरोल से फरार आरोपी विनोद कनौजिया चेरीताल देशी शराब दुकान के पास स्थित अपने घर पिताजी का देहांत हो जाने के कारण आया हुआ है। सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा दबिश देते हुये पैरोल से फरार आजीवन कारावास के दण्ड से दण्डित बंदी विनोद कनौजिया उम्र 48 वर्ष को अभिरक्षा में लेते हुये थाना कोतवाली के सुपुर्द किया गया। थाना कोतवाली पुलिस के द्वारा विनोद कनौजिया को विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*उल्लेखनीय है कि पकड़ा गया अजीवन कारावास से दंडित बंदी पूना एवं मुंबई में रहकर मजदूरी एवं ड्राइवरी करता था, परिवार के लोग पंजाब बैंक कॉलोनी में रह रहे हैं, पिता का देहांत होने के कारण 1 दिन पूर्व ही जबलपुर आया था।
*उल्लेखनीय भूमिका-* विगत 15 वर्ष से फरार आजीवन कारावास के दण्डित बंदी को पकडने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक रामसनेह शर्मा, प्रधान आरक्षक अरविंद श्रीवास्तव, हरिशंकर गुप्ता, आरक्षक राजेश केवट की सराहनीय भूमिका रही।