सतर्क रहे !जबलपुर में ममरे भाई ने किया दुष्कर्म:बहन ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा, सॉरी मम्मी-पापा, मैं अब जीना नहीं चाहती… मेरे साथ लगातार बलात्कार हुआ है…

मम्मी पापा मुझे माफ कर देना… मैं अब जीना नहीं चाहती…मेरे साथ लगातार बलात्कार हुआ है… विशाल ने मेरी जिंदगी तबाह कर दी है…. यह सुसाइड नोट लिखकर युवती ने फांसी लगा ली। दरअसल मामला जबलपुर के अधारताल थाना अंतर्गत अमखेरा का है। जहां युवती ने प्रेम का जिक्र करते हुए फांसी लगा ली।
एएसपी प्रदीप शेंडे के मुताबिक अमखेरा निवासी 23 साल की युवती ने फांसी लगा ली। युवती के पास से सुसाइड नोट मिला है। जिसमें जिक्र है कि वह अपने कटनी निवासी मामा के लड़के विशाल चौधरी से परेशान हो गई थी। युवती को आरोपी विशाल ने पहले तो अपने प्रेम जाल में फंसाया। इसके बाद लगातार बलात्कार किया। जिसके कारण युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का कदम उठाया।
नानी से मिलने अक्सर जाती थी युवती
युवती अक्सर नानी की तबीयत खराब होने के कारण कटनी जाती थी। जहां नानी के घर के नजदीक ही उसके मामा के लड़के भी रहते हैं। इसी दौरान मामा के लड़के विशाल से मुलाकात भी होती थी। इसी कारण प्रेमजाल में फंसाकर दबाव बनाकर आरोपी ने युवती का कई बार बलात्कार भी किया।
आरोपी ने युवती से बात करना कर दिया था बंद
जानकारी के मुताबिक कुछ दिन से युवती और आरोपी विशाल के बीच बातें बंद हो गई थी। जिसके कारण युवती ने विशाल से बात करने की कोशिश भी की। लेकिन विशाल के द्वारा नजरअंदाज किया जाने लगा। जिसके बाद युवती ने आत्महत्या करने का कदम उठाया। अधारताल पुलिस ने आरोपी विशाल चौधरी को कटनी से गिरफ्तार कर लिया है। वही पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।





Users Today : 6
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today : 11
Views This Month : 148
Total views : 54010



