
कटनी माधवनगर थाना क्षेत्र के झिंझरी स्थित अपने बंगले में एक उद्योगपति की पत्नी ने अपने आप को गोली मार ली। जिसके कारण महिला की मौत हो गई। महिला ने बंग्ले में रखी लाइसेंसी पिस्टल से फायर किया है। पुलिस ने महिला को शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मर्ग प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
एएसपी मनोज केड़िया ने बताया कि झिंझरी क्षेत्र के मित्तल बंग्ला निवासी संजय मित्तल की पत्नी अनीता मित्तल (43) ने अपने घर पर पिस्टल से अपनी कनपटी पर गोली मार ली। जिसके कारण उनकी मौत हो गई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एएसपी ने बताया जिस पिस्टल से गोली चलाई गई है वह लाइसेंसी पिस्टल थी। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि महिला व्यक्तिगत रूप से कुछ तनाव में थी, जिसके कारण यह घटना हुई। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।





Users Today : 1
Users This Month : 94
Total Users : 233052
Views Today : 1
Views This Month : 149
Total views : 54011



