Breaking News

उद्योगपति की पत्नी ने खुद को मारी गोली

कटनी माधवनगर थाना क्षेत्र के झिंझरी स्थित अपने बंगले में एक उद्योगपति की पत्नी ने अपने आप को गोली मार ली। जिसके कारण महिला की मौत हो गई। महिला ने बंग्ले में रखी लाइसेंसी पिस्टल से फायर किया है। पुलिस ने महिला को शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मर्ग प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

एएसपी मनोज केड़िया ने बताया कि झिंझरी क्षेत्र के मित्तल बंग्ला निवासी संजय मित्तल की पत्नी अनीता मित्तल (43) ने अपने घर पर पिस्टल से अपनी कनपटी पर गोली मार ली। जिसके कारण उनकी मौत हो गई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एएसपी ने बताया जिस पिस्टल से गोली चलाई गई है वह लाइसेंसी पिस्टल थी। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि महिला व्यक्तिगत रूप से कुछ तनाव में थी, जिसके कारण यह घटना हुई। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

मनु मिश्रा 2
See also  आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए चलेगा अभियान:कलेक्टर ने कहा- किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाशत नहीं
Author: मनु मिश्रा 2

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights