
कटनी जिला पंचायत सीईओ जगदीश चंद्र गोमे ने प्रशासकीय कार्य की सुविधा के मद्देनजर जनपद पंचायतों के अधिकारियों का तबादला किया है। जारी किए गए आदेश में 7 पंचायत समन्वय अधिकारी इधर से उधर किए गए। वहीं, उपयंत्री को भी बदला गया।
समग्र सुरक्षा विस्तार अधिकारी भी बदले
समग्र सुरक्षा विस्तार अधिकारी धीरेंद्र सिंह बागरी को जनपद पंचायत बहोरीबंद से बड़वारा, उदयराम बैगा का स्थानांतरण बड़वारा से बहोरीबंद किया है। इसके अलावा सहायक विकास विस्तार अधिकारी जेपी दीवान का ट्रांसफर जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ से बहोरीबंद किया है। प्रभारी सहायक यंत्री संजीव कुमार खर्द को जनपद पंचायत बड़वारा से प्रभारी सहायक यंत्री कटनी पदस्थ किया है। उप यंत्री उमेश हलदेनिया को जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ से ढीमरखेड़ा, शिवम सोनी को ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप संभाग क्रमांक दो कटनी से रीठी और रामबिसन सिंह को जनपद पंचायत रीठी से विजयराघवगढ़ स्थानांतरित करते हुए पदस्थ किया है।





Users Today : 1
Users This Month : 94
Total Users : 233052
Views Today : 1
Views This Month : 149
Total views : 54011



