सड़क किनारे अकड़ा हुआ मिला युवक का शव:लोंगों ने जताई ठंड से मौत की आशंका, पुलिस ने कहा पोस्टमार्टम के बाद होगा खुलासा
जबलपुर के ग्वारीघाट की टंकी नंबर 2 के पास आज एक सुबह एक युवक की सड़क किनारे अकडी हुई लाश मिली , स्थानीय लोंगों ने आशंका जताई हैं कि संभवता युवक को ठंड लगाने से मौत हुई हैं। स्थानीय लोंगों ने युवक की मौत की जानकारी ग्वारीघाट थाना पुलिस को दी। जानकारी के मुताबिक मृतक की उम्र करीब 29 साल की हैं जिसका नाम रूपलाल चौधरी बताया जा रहा हैं। जो कि कजरवारा का रहने वाला था। पुलिस ने मृतक के परिवार वालों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।
पड़ोस में रहने वाले मनोज कुमार पुलिस को बताया कि मृतक रूपलाल कजरवारा का रहने वाला था। रविवार की रात को यह व्यक्ति मुंह के बल सड़क किनारे गिरा था। इसके अलावा बीती रात को ठंड भी थी जिससे आशंका जताई जा रही हैं कि मुंह के बल गिरने के बाद यह बेहोश हुआ और फिर रात को ठंड लगाने से इसकी मौत हो गई। मृतक के हाथ पैर पूरी तरह से अकड़ चुके थे।
ग्वारीघाट थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया हैं। पुलिस के मुताबिक मृतक रूपलाल कल अपनी ससुराल खारी में आया था। बताया जा रहा हैं कि वह नशे का भी आदी था। आज सुबह स्थानीय लोंगों ने उसे मृत सड़क किनारे देखा। फिलहाल पुलिस घटनाक्रम की जांच में जुटी हुई हैं।





Users Today : 0
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today :
Views This Month : 148
Total views : 54010



