Breaking News

रिश्ता शर्मशार, ये कैसे पिता-भाई: अपनी ही बेटी-बहन का घर कर दिया बर्बाद, ससुराल वालों की शिकायत का बने रहने का दबाव

रिश्ता शर्मशार, ये कैसे पिता-भाई: अपनी ही बेटी-बहन का घर कर दिया बर्बाद, ससुराल वालों की शिकायत का बने रहने का दबाव

मैं दुनिया की सबसे खराबकिस्मत बेटी और बुरीकिस्मत बहन हूं। मेरे पिता और मेरा सगा भाई ही मेरे घर को बर्बाद कर रहे हैं। यह अपनी ब्यथा पुलिस को बताया है विजय नगर में रहने वाली श्रद्धा पटेल ने। माढोताल थाने में लिखित शिकायत कर महिला ने बताया कि उसके पिता, भाई और मामा जबरन उस पर दबाव बना रहे हैं कि वह अपने ससुराल वालों और पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराए। ऐसा नहीं करने पर उसके पिता, भाई और मामा के साथ मारपीट की जाती है।

पूर्व कमलनाथ ने काट हनुमान का फोटो लगा केक:बीजेपी बोली-ये भगवान श्रीराम-हनुमान का अपमान

महिला ने पुलिस को बताया कि साल 2012 में नगना सिटी निवासी कपिलेश पटेल से उसकी शादी हुई थी। विवाह के बाद हम दोनों में आपसी मनमुटाव शुरू हो गया था, जिसके कारण वह कई बार मेरे साथ रहने लगी थी। उसके पिता ने रोका पटेल और भाई सचिन तथा मामा राम शंकर ने अपना नाम से थाना एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी यो केसेमे में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके पति ने उसका गर्भपात का बीमा किया है एवं उसके पति व पति के परिवार वालों द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता है है जो कि सच नहीं है। जिले ने पुलिस को बताया कि उसके पिता, मामा और भाई। उनके पिता, मामा और भाई ने उन्हें भड़काकर और दबाव डालवाकर उनके पति के घर में रखे नगद 8 लाख रुपये मंगवा लिए एवं उनके पति के ज्वाईट एकाउंट से लगभग 180 तोला सोना भी निकलवाकर उनके पिता,

See also  अवैध शराब के कारोबार मे लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 300 पाव देशी शराब एवं शराब बिक्री के नगद 4 हजार 850 रूपये जप्त

चाकू से हमला कर प्राणघातक हमला करने फरार पॉचों की गिरफ्तारी, घटना में शामिल 2 बटनदार चाकू जप्त

जब मेरे पिता ने रोका पटेल, भाई सचिन और मामा राम शंकर से इस बात का विरोध किया तो तीनों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। 4 दिन तक कमरे में बंद कर भूखा रखा गया। वह किसी तरह अपनी जान बचाकर घर से भागी है। जानकारी लगी कि उसके पिता, भाई और मामा उसे मारने के लिए मार रहे हैं, जो उसके पति की संपत्ति भी हड़पना चाहते हैं, तथा उसका वध कर इलजाम अपने पति और पति के परिवार पर लगाना चाहते हैं। उसके पति, भाई और मामा ने अपने पति, भाई और मामा को अपने पति की चादर की शिकायत की है क्योंकि न तो उसका कभी गर्भपात हुआ है और न ही उसे ससुराल वालों ने कभी दहेज के लिए प्रताड़ित किया है।

See also  घमापुर पुलिस का जुए के फड़ो पर छापा, 9 जुआरी गिरफ्तार, नगद 1 लाख 26 हजार 100 रूपये, एवं 6 मोबाईल जप्त

महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पिता, भाई और मामा उसके पति की जमीन पर अपने नाम को लेकर दबाव बना रहे थे जब उसके पति ने तीनों की बात नहीं उठाई तो वह उसके माध्यम से अपने पति एवं पति के संबंध को लेकर शिकायत कर दी। , इसके साथ ही एक झूठा कोर्ट केस दर्ज कराया है। जून 2021 में वह मायके मे रहने लगी थी तब नगद 8 लाख रुपए और 180 तोला सोना अपने पिता के घर ले गई जो उसके पिता, भाई और मामा ने रख लिया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने पिता, भाई एवं मामा के खिलाफ शिकायत दर्ज की 294,406,506,34 के मामले में जांच शुरू कर दी हैं।

See also  सड़क किनारे अकड़ा हुआ मिला युवक का शव:लोंगों ने जताई ठंड से मौत की आशंका, पुलिस ने कहा पोस्टमार्टम के बाद होगा खुलासा
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights