Breaking News

अब जबलपुर में अफ्रीकन स्वाइन फीवर की पुष्टि:सिहोरा के 2 वार्डों में कलेक्टर ने दिए सूकर को मानवीय विधि से वध करने के आदेश

अब जबलपुर में अफ्रीकन स्वाइन फीवर की पुष्टि:सिहोरा के 2 वार्डों में कलेक्टर ने दिए सूकर को मानवीय विधि से वध करने के आदेश

जबलपुर के सिहोरा नगर पालिका में सूत्रों में अफ्रीकन स्वाइन फीवर की पुष्टि हुई है। जिसके बाद जबलपुर कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने नगरपालिका सिहोरा के वार्ड क्रमांक 1 और 3 में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। साथ ही इफेक्ट जोन में सूकर का मानवीय विधि से वध करने के आदेश भी दिए हैं।

कलेक्टर ने जारी आदेश में सिहोरा में संबंधित वार्डों के सूकर पालन स्थलों को बीमारी बढ़ाने का एपिसेंटर घोषित किया है। इसके साथ ही उन्होंने इन स्थलों के 1 किलोमीटर की परिधि को इफेक्ट जोन और जोन के आसपास की 9 किलोमीटर की परिधि को सर्विलांस जोन घोषित किया है।

See also  जबलपुर भेडाघाट अंतर्गत धुआंधार की पहाड़िया में धारदार हथियार से पेट में हमला कर एवं सिर पर पत्थर पटककर हत्या

प्रतिबंधात्मक आदेश में बीते 30 दिनों के दौरान हुए सूकर का परिवहन संबंधी ब्यौरा एकत्रित कर अन्य संक्रमित क्षेत्रों को चिन्हित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। सूकर आश्रय और सूकर मालिक के संपर्क में आए अन्य व्यक्तियों की आवाजाही भी पूर्णता प्रतिबंधित कर दी गई है।

आदेश में सूकर विपणन और सूकर मांस के क्रय-विक्रय को भी पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया गया है। वार्डों में अफ्रीकन स्वाइन फीवर की पुष्टि होने के बाद परिसर की साफ-सफाई कर उन्हें संक्रमण मुक्त कराने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए हैं।

ज़रूर पढ़ें ????रिश्ता शर्मशार, ये कैसे पिता-भाई: अपनी ही बेटी-बहन का घर कर दिया बर्बाद, ससुराल वालों की शिकायत का बने रहने का दबाव

See also  कुख्यात बदमाश से करोड़ों की सरकारी जमीन को कराया कब्जा मुक्त सभी जगह अतिक्रमण को JCB ने तोडा

Must read ????चाकू से हमला कर प्राणघातक हमला करने फरार पॉचों आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त 2 बटनदार चाकू जप्त

Must watch ????पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने काटा हनुमानजी का फोटो लगा केक:BJP बोली-ये भगवान श्रीराम-हनुमान का अपमान

 

 

 

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights