Breaking News

अभी जाने अब क्यों नही बनेगा आधार कार्ड:uidai ने देश भर में अभी तक बनाए हैं 134 करोड़ आधार कार्ड, अब फोकस इन पर

अभी जाने अब क्यों नही बनेगा आधार कार्ड:uidai ने देश भर में अभी तक बनाए हैं 134 करोड़ आधार कार्ड, अब फोकस इन पर

अभी तक जिनका आधार कार्ड नही बना हैं उनकी लिए बुरी खबर यह हैं कि आसानी से उनका आधार कार्ड अब नही बन पाएगा। uidai ने 18 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति का आधार कार्ड बनाना फिलहाल बंद कर दिया हैं। uidai के मुताबिक देश में 134 करोड़ लोगों का आधार कार्ड बन चुके हैं। जिसके कारण अब सरकार का फोकस 18 साल से कम उम्र के लोगों पर हैं। भारत में 2010 से आधार कार्ड बनाना शुरू हुआ था, देश में पहला आधार कार्ड महाराष्ट्र निवासी रंजना सोनवाने का बना था। बात करें अगर मध्यप्रदेश की तो यहां पर 97% लोगों के आधार कार्ड बन चुके हैं जो 3% बाकी उनमें अधिकतर 5 साल के बच्चे हैं।

See also  स्वयं के आटो से रैकी कर सूने मकान का ताला तोडकर चोरी करने वाला शातिर नकबजन गिरफ्तार

घर खरीदना हुआ मुश्किल सितंबर तिमाही 8 बड़े शहरों में मकानों की कीमत 14% तक बढ़ी, बिना बिके मकान घटे

जबलपुर जिले में 2731683 लोगों के आधार कार्ड बन चुके हैं जिसका सेचुरेश्न 111% हैं। जबलपुर में 18 साल से अधिक उम्र के 76.96 % लोगो के आधार कार्ड बन चुके हैं जबकि 5 से 18 साल के उम्र के 20.4% हैं वही 0 से 5 साल तक के बच्चों के 2.64% आधार कार्ड बन चुके हैं। वही मध्यप्रदेश में अभी तक 97% लोगों के आधार कार्ड बन चुके हैं। जबलपुर के ई गवर्नेंस प्रभारी चित्रांशु त्रिपाठी का कहना हैं कि 18 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति का 100% सेचुरेश्न हों चुका हैं ऐसे में फोकस अब 18 साल से कम के व्यक्ति पर होगा। हालाँकि जिलों में कुछ आधार सेवा सेंटर जरूर खोले जाना हैं जिस पर विचार किया जा रहा हैं। जहां दस्तावेजों की अच्छे से जांच परख कर उस व्यक्ति का आधार कार्ड बनाया जाएगा जिसकी उम्र 18 साल से अधिक हैं।

See also  सड़क किनारे अकड़ा हुआ मिला युवक का शव:लोंगों ने जताई ठंड से मौत की आशंका, पुलिस ने कहा पोस्टमार्टम के बाद होगा खुलासा

जज रिश्वतकांड में फैसला जल्द:चंडीगढ़ CBI कोर्ट ने कहा-10 साल से पुराना केस, दिसंबर तक पूरा किया जाना है

ई गवर्नेंस प्रभारी चित्रांशु त्रिपाठी ने बताया कि जबलपुर जिले में तहसील स्तर पर आधार सेवा केंद्र खोले जाना हैं जिसकी जिले से जानकारी ली जा रही हैं। इसके अलावा नगर निगम क्षेत्र में 2 से 3 जॉन के बीच एक आधार सेवा केंद्र खोला जाएगा। अभी आधार केंद्रों में सिर्फ आधार अपडेट करना और 18 साल से कम उम्र के व्यक्ति का आधार कार्ड बनाने का काम किया जा रहा हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights