Breaking News

अनुकंपा नियुक्ति के लिए युवक की धमकी:नौकरी नहीं मिली तो विश्व एड्स दिवस पर खुद को HIV संक्रमित करूंगा

अनुकंपा नियुक्ति के लिए युवक की धमकी:नौकरी नहीं मिली तो विश्व एड्स दिवस पर खुद को HIV संक्रमित करूंगा

HIV संक्रमित पिता की मौत के 18 साल बाद भी अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिलने से खफा जबलपुर के एक युवक ने चेतावनी दी है। उसने कहा है- अगर अब नौकरी नहीं मिलती है तो वो खुद को HIV संक्रमित कर लेगा। युवक ने हाल ही में ब्लड सैंपल देकर अपना HIV टेस्ट कराया था। रिपोर्ट निगेटिव आई है।

युवक के मुताबिक, अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिलने पर वह 1 दिसंबर को HIV संक्रमित ब्लड का इंजेक्शन लगाकर खुद को पॉजिटिव करेगा। युवक ने इसकी सूचना जबलपुर कलेक्टर, एसपी, मेडिकल कॉलेज प्रशासन और गढ़ा थाना पुलिस को दी है।

सेल्फी लेते समय दाहिने ऑख के नीचे लगी थी गोली, प्रकरण दर्ज, आरोपी गिरफ्तार, अवैध पिस्टल जप्त

युवक ने बताया कि उसके पिता नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में चौकीदार के रूप में कार्यरत थे। साल 1995 में पिता को HIV संक्रमित होने की जानकारी मिली। बीमारी से लड़ते-लड़ते 9 साल बाद 2004 में उनकी मौत हो गई। पिता की मौत के बाद मां और हम दो भाइयों के ब्लड की HIV जांच हुई। मां की रिपोर्ट भी HIV पॉजिटिव आई। जबकि, उसकी और उसके छोटे भाई की रिपोर्ट निगेटिव आई।

See also  पति की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नि ने फांसी लगाकर की थी आत्महत्या, आरोपी पति को पुलिस?

जज रिश्वतकांड में फैसला जल्द:चंडीगढ़ CBI कोर्ट ने कहा-10 साल से पुराना केस, दिसंबर तक पूरा किया जाना है

रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद से मेडिकल कॉलेज में संचालित एआरटी सेंटर में मां का इलाज चल रहा है। पिता की मौत के बाद घर में बड़ा होने के नाते परिवार के भरण-पोषण के खर्च की जिम्मेदारी उस पर आ गई। युवक के परिवार में मां के अलावा पत्नी, एक बेटी, छोटा भाई, उसकी पत्नी और उसकी एक बेटी है। दोनों भाई प्राइवेट जॉब कर घर खर्च चला रहे हैं।

बता दें, मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने मानवीयता के आधार पर चौकीदार के बड़े बेटे (युवक) की विशेष अनुकंपा नियुक्ति का प्रस्ताव चिकित्सा शिक्षा संचालनालय के मार्फत सामान्य प्रशासन विभाग को भेज दिया। ये निरस्त हो चुका है। लेकिन, युवक तभी से लगातार अनुकंपा नियुक्ति की मांग सरकार से कर रहा है।

चिकित्सा शिक्षा विभाग नौकरी नहीं देना चाहता
युवक ने बताया, अनुकंपा नियुक्ति की मांग करते-करते 18 साल हो गए हैं, लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ। HIV संक्रमण से पिता की मौत के बाद से परिवार के भरण पोषण के लिए अनुकंपा नियुक्ति जरूरी है। लेकिन, चिकित्सा शिक्षा विभाग नौकरी नहीं देना चाहता। इस कारण 1 दिसंबर 2022 को विश्व एड्स दिवस के दिन खुद को HIV पॉजिटिव कर लूंगा। इसकी जवाबदारी मध्यप्रदेश शासन और चिकित्सा शिक्षा विभाग की होगी।

See also  Jabalpur: पत्नी को 40 फुट ऊंचे पुल से फेंका, फिर भी सांसें चलती रहीं तो पत्थर से कुचल दिया सिर

मेडिकल कॉलेज में विशेष अनुकंपा नियुक्ति का युवक का आवेदन फिलहाल अपर सचिव मेडिकल एजुकेशन के दफ्तर में लंबित है। यह आवेदन हाल ही में संचालनालय चिकित्सा शिक्षा दफ्तर से एसीएस मेडिकल एजुकेशन को भेजा गया है। युवक के आवेदन पर डीएमई ऑफिस के अफसरों ने तैयार किया था। युवक के मुताबिक, इससे पहले वह पूर्व चिकित्सा शिक्षा मंत्री शरद जैन, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को भी विशेष अनुकंपा नियुक्ति का आवेदन सौंप चुका है, लेकिन दोनों ही आवेदनों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

जब पिता की मौत हुई, तब नहीं था नियम…
युवक के मुताबिक 2004 में जब पिताजी की मौत हुई, तब सरकारी नौकरी में कार्यरत कर्मचारी की मौत के बाद उसके आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति देने का प्रावधान नहीं था। उस समय कर्मचारी की मौत के बाद परिजनों को अनुदान दिया जाता था। जो मैंने और मेरे परिवार ने नहीं लिया, तभी से लगातार अनुकंपा नियुक्ति की मांग सरकार से कर रहा हूं।

See also  जबलपुर भेडाघाट अंतर्गत धुआंधार की पहाड़िया में धारदार हथियार से पेट में हमला कर एवं सिर पर पत्थर पटककर हत्या

नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर के तत्कालीन डीन की चिट्‌ठी। इसमें युवक ने खुद को HIV पॉजिटिव करने की बात कही है।

2016 में नियम बदले…अब अनुकंपा नियुक्ति के लिए पात्र हूं
युवक ने बताया कि राज्य सरकार ने अगस्त 2016 में कार्यभारित और आकस्मिक निधि सेवा के तहत कार्यरत कर्मचारी की नौकरी के दौरान मौत पर आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति देने का प्रावधान सरकारी सेवा नियमों में किया गया है। इस संशोधन के बाद अनुकंपा नियुक्ति के लिए पात्र हो गया हूं। लेकिन, संचालक चिकित्सा शिक्षा और अपर सचिव चिकित्सा शिक्षा दफ्तर में अनुकंपा नियुक्ति का आवेदन लंबित है।

कार्यभारित और आकस्मिकता निधि सेवा के तहत कार्यरत कर्मचारी की मृत्यु पर आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति देने का आदेश चिकित्सा शिक्षा विभाग के उप सचिव ने 6 साल पहले किया था जारी

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights