Breaking News

दिवाली से पहले सब्जियों ने बिगाड़ा आम-आदमी का बजट

देश में इस समय त्योहारों का सीजन चल रहा है। पहले दशहरा और अब लोग दिवाली (Diwali 2022), छठ पूजा (Chath Puja 2022) की तैयारियों में जुट गए हैं। लेकिन त्योहारों के इस सीजन में सब्जियों (Vegetables Price) ने आम-आदमी का बजट बिगाड़ कर रख दिया है। टमाटर की कीमतें 50 रुपये प्रति किलो को पार कर गई हैं। तो वहीं, एक किलो बैगन 80 रुपये में बिक रहा है।

नोएडा के सफल स्टोर में आलू 18 से 22 रुपये प्रति किलोग्राम, फूल गोभी 98 रुपये प्रति किलोग्राम, बैगन 45 रुपये प्रति किलोग्राम और टमाटर 50 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रहा है। वहीं, खुदरा विक्रेता नोएडा में आलू 25 से 30 रुपये, फूलगोभी 100 रुपये, लौकी 80 से 90 रुपये, बैगन 80 रुपये प्रति किलोग्राम में बेच रहे हैं। खुदरा बाजार में एक किलो टमाटर 54 रुपये में बिक रहा है।

See also  नाबालिक बहन के साथ गलत काम करने वाला सौतेले भाई को आजीवन सश्रम कारावास

Must read 👉थाना गढा अंतर्गत हुई अंधी हत्या का 36 घंटे के अंदर खुलासा, तीनों आरोपी के अंदर गिरफ्तार*

Must read 👉मान्नीय मुख्यमंत्री निर्देशों के परिपालन में जबलपुर पुलिस की नशे के कारोबारियों पर दबिश, अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब आदि के कारोबार में लिप्त 47 आरोपी गिरफ्तार

क्यों बढ़ रहे हैं दाम? 

कीमतों में हो रहे इजाफे की बड़ी वजह बारिश है। हाल के कुछ दिनों में उत्तर भारत में जमकर बारिश हुई है। इस वजह से मंडियों की सप्लाई चेन प्रभावित हुई है। मांग के हिसाब से आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इसके अलावा माल ढुआई में लगी गाड़ियों ने किराया बढ़ा दिया है। जिसका असर भी साफ तौर पर देखा जा सकता है।

See also  शादी पार्टी के दौरान बैग से नगदी एवं सोने चांदी के जेवर चुराने वाले कडिया सासी गिरोह के हरिओम सिसोदिया फरार चोरी का माल़ जप्त 

पिछले साल किस रेट पर बिक रही थी सब्जियां? 

आइए डालते हैं एक नजर कंज्यूमर अफयेर्स डिपॉर्टमेंट द्वारा जारी किए गए आंकड़ों पर। बता दें, नीचे दिए गए दाम देश भर की औसत खुदरा कीमते हैं।

 9  अक्टूबर 2022           9  अक्टूबर 2021

1-टमाटर —  44.77 रुपये                   37.46 रुपये
2- प्याज —-  25.70 रुपये                   34.66 रुपये
3- आलू—-   27.02 रुपये                   21.54 रुपये
4- आटा (गेंहू)- 35.41 रुपये                 30.93 रुपये
5- गेंहू —      30.29 रुपये                   27.34 रुपये

See also  हर दिन रिकॉर्ड तोड़ गिर रहा यह शेयर, 58% टूट गया भाव

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights