देश में इस समय त्योहारों का सीजन चल रहा है। पहले दशहरा और अब लोग दिवाली (Diwali 2022), छठ पूजा (Chath Puja 2022) की तैयारियों में जुट गए हैं। लेकिन त्योहारों के इस सीजन में सब्जियों (Vegetables Price) ने आम-आदमी का बजट बिगाड़ कर रख दिया है। टमाटर की कीमतें 50 रुपये प्रति किलो को पार कर गई हैं। तो वहीं, एक किलो बैगन 80 रुपये में बिक रहा है।
नोएडा के सफल स्टोर में आलू 18 से 22 रुपये प्रति किलोग्राम, फूल गोभी 98 रुपये प्रति किलोग्राम, बैगन 45 रुपये प्रति किलोग्राम और टमाटर 50 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रहा है। वहीं, खुदरा विक्रेता नोएडा में आलू 25 से 30 रुपये, फूलगोभी 100 रुपये, लौकी 80 से 90 रुपये, बैगन 80 रुपये प्रति किलोग्राम में बेच रहे हैं। खुदरा बाजार में एक किलो टमाटर 54 रुपये में बिक रहा है।
Must read 👉थाना गढा अंतर्गत हुई अंधी हत्या का 36 घंटे के अंदर खुलासा, तीनों आरोपी के अंदर गिरफ्तार*
क्यों बढ़ रहे हैं दाम?
कीमतों में हो रहे इजाफे की बड़ी वजह बारिश है। हाल के कुछ दिनों में उत्तर भारत में जमकर बारिश हुई है। इस वजह से मंडियों की सप्लाई चेन प्रभावित हुई है। मांग के हिसाब से आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इसके अलावा माल ढुआई में लगी गाड़ियों ने किराया बढ़ा दिया है। जिसका असर भी साफ तौर पर देखा जा सकता है।
पिछले साल किस रेट पर बिक रही थी सब्जियां?
आइए डालते हैं एक नजर कंज्यूमर अफयेर्स डिपॉर्टमेंट द्वारा जारी किए गए आंकड़ों पर। बता दें, नीचे दिए गए दाम देश भर की औसत खुदरा कीमते हैं।
9 अक्टूबर 2022 9 अक्टूबर 2021
1-टमाटर — 44.77 रुपये 37.46 रुपये
2- प्याज —- 25.70 रुपये 34.66 रुपये
3- आलू—- 27.02 रुपये 21.54 रुपये
4- आटा (गेंहू)- 35.41 रुपये 30.93 रुपये
5- गेंहू — 30.29 रुपये 27.34 रुपये






Users Today : 6
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today : 11
Views This Month : 148
Total views : 54010



