नाबालिग15 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या:तीन दिन पहले नाबालिग का हुआ था अपहरण, पुलिस ने तलाश कर बाल निकेतन में रखा था
राजकुमारी बाई बाल निकेतन में कल दोपहर 15 साल की किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतिका ने अपनी चुन्नी से पंखे में फंदा बनाया और फिर उसमें लटक गई। घटना के दो घंटे बाद केयर टेकर ने देखा तो किशोरी फंदे पर लटकी हुई थी। बताया जा रहा हैं कि बुधवार की शाम को ही पुलिस ने किशोरी को राजकुमारी बाई बाल निकेतन में शिफ्ट किया था।
टालमटोल से नहीं, जीरो टॉलरेंस की नीति से खात्मा होगा आतंकवाद का: मोदी
जानकारी के मुताबिक 15 वर्षीय रांझी में रहने वाली नाबालिक किशोरी को पड़ोस में रहने वाला एक लड़का अपहरण कर तीन दिन पहले कहीं ले गया था जिसे कि पुलिस ने बमुश्किल दस्तयाब किया और फिर मां-पिता के पास ले गए, पर किशोरी माता-पिता के साथ जाने को तैयार नही हुई। लिहाजा पुलिस ने किशोरी को कोर्ट के समक्ष पेश किया जहां कि उसके बयान दर्ज करवाने के बाद बुधवार की शाम को राजकुमारी बाई बाल निकेतन में पुलिस के द्वारा किशोरी को लाया गया।
मदनमहल थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर केशरी नंदन राय ने बताया कि किशोरी को कल जब राजकुमारी बाई बाल निकेतन लाया गया था तो उसे वह सहमी थी। बाल निकेतन प्रबंधन ने कोरोना गाइडलाइन के तहत किशोरी को दो दिन के लिए अलग कमरे में रखा था, जहां उसने आज दोपहर को फांसी लगा ली। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज घटना की जांच में जुट गई हैं।





Users Today : 1
Users This Month : 88
Total Users : 233046
Views Today : 1
Views This Month : 138
Total views : 54000



