Breaking News

नाबालिग15 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या:तीन दिन पहले नाबालिग का हुआ था अपहरण, पुलिस ने तलाश कर बाल निकेतन में रखा था 

नाबालिग15 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या:तीन दिन पहले नाबालिग का हुआ था अपहरण, पुलिस ने तलाश कर बाल निकेतन में रखा था

राजकुमारी बाई बाल निकेतन में कल दोपहर 15 साल की किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतिका ने अपनी चुन्नी से पंखे में फंदा बनाया और फिर उसमें लटक गई। घटना के दो घंटे बाद केयर टेकर ने देखा तो किशोरी फंदे पर लटकी हुई थी। बताया जा रहा हैं कि बुधवार की शाम को ही पुलिस ने किशोरी को राजकुमारी बाई बाल निकेतन में शिफ्ट किया था।

टालमटोल से नहीं, जीरो टॉलरेंस की नीति से खात्मा होगा आतंकवाद का: मोदी

See also  चुराये हुये 2 दुपहिया वाहन जप्त, एक 16 वर्षीय किशोर सहित 03 गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक 15 वर्षीय रांझी में रहने वाली नाबालिक किशोरी को पड़ोस में रहने वाला एक लड़का अपहरण कर तीन दिन पहले कहीं ले गया था जिसे कि पुलिस ने बमुश्किल दस्तयाब किया और फिर मां-पिता के पास ले गए, पर किशोरी माता-पिता के साथ जाने को तैयार नही हुई। लिहाजा पुलिस ने किशोरी को कोर्ट के समक्ष पेश किया जहां कि उसके बयान दर्ज करवाने के बाद बुधवार की शाम को राजकुमारी बाई बाल निकेतन में पुलिस के द्वारा किशोरी को लाया गया।

मदनमहल थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर केशरी नंदन राय ने बताया कि किशोरी को कल जब राजकुमारी बाई बाल निकेतन लाया गया था तो उसे वह सहमी थी। बाल निकेतन प्रबंधन ने कोरोना गाइडलाइन के तहत किशोरी को दो दिन के लिए अलग कमरे में रखा था, जहां उसने आज दोपहर को फांसी लगा ली। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज घटना की जांच में जुट गई हैं।

See also  9वीं की छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म:दुष्कर्म के 9 महीने बाद खुलासा होने पर आरोपी गिरफ्तार
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights