पुलिस अधीक्षक जबलपुर के निर्देश पर क्राईम ब्रांच की थाना अधारताल, घमापुर, ग्वारीघाट पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही


अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 5 आरोपी गिरफ्तार, 4 लीटर कच्ची, 269 पाव अंग्रेजी/देशी शराब कीमती 17 हजार 950 रूपये की एवं शराब बिक्री के नगद 1460 रूपये तथा मोटर सायकिल जप्त
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा के मार्ग निर्देशन में क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा
थाना ग्वारीघाट अंतर्गत पुराने रेल्वे स्टेशन के पास दबिश देते हुये गोलू महार उम्र 29 वर्ष निवासी ललपुर नई बस्ती ग्वारीघाट से 31 पाव अंग्रेजी, 29 पाव देशी शराब कीमती 5 हजार रूपये की जप्त की गयी।
इसी प्रकार थाना ग्वारीघाट अंतर्गत पुरानी बस्ती रामलला मंदिर के आगे दबिश देते हुये उमेश पटेल उम्र 58 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती ग्वारीघाट के कब्जे से 7 पाव अंग्रेजी एवं 13 पाव देशी शराब कीमती 1400 रूपये की जप्त की गयी।
इसी प्रकार थाना घमापुर अंतर्गत चांदमारी टेस्टिंग रोड में मे दबिश देेकर श्रीमति रीता कुचबंधिया उम्र 35 वर्ष निवासी चांदमारी टेस्टिंग रोड के कब्जे से 43 पाव देशी एवं 2 लीटर कच्ची शराब कीमती 2350 रूपये की तथा शराब बिक्री के 1460 रूपये तथा शुभम कोरी उम्र 25 वर्ष निवासी तलैया के कब्जे से 42 पाव देशी एवं 2 लीटर कच्ची शराब कीमती 2300 रूपये की जप्त की गयी।
इसी प्रकार थाना अधारताल अंतर्गत अमखेरा पानी की टंकी के पास दबिश देते हुये राज लखेरा उम्र 34 वर्ष निवासी बडी स्कूल के पास पनागर से 115 पाव देशी शराब कीमती 6 हजार 900 रूपये की एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकिल जप्त की गयी।
उपरोक्त सभी के विरूद्ध थाना ग्वारीघाट, घमापुर एवं अधारताल में धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है।
*उल्लेखनीय भूमिका-* अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपियों को पकडने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक राम सनेह शर्मा, प्रमोद पाण्डेय, अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक हरिशंकर , आरविंद, राममिलन , अमित श्रीवास्तव, राकेश बहादुर सिंह आरक्षक राजेश केवट की सराहनीय भूमिका रही।