
कस्टमर बनकर देह व्यापार अड्डे पहुंचा पुलिस जवान:पुलिस ने मकान मालिक सहित दो युवती और एक युवक को किया गिरफ्तार
जबलपुर के गढ़ा थाना अंतर्गत बेदी नगर में महिला थाना पुलिस ने छापा मारते हुए वहा चल रहें देह व्यापार का खुलासा किया। महिला थाना पुलिस ने मौके से दो महिलाएं और दो पुरुष को भी हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है की स्थानीय लोग और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अपना एक आरक्षक ग्राहक बनाकर भेजा। मकान मालिक बलराम है जो कि अपने घर पर अनैतिक देह व्यापार चलवा रहा था। महिला थाना पुलिस ने बलराम और एक युवक सहित दो युवतियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
महिला थाना प्रभारी प्रीति तिवारी ने बताया कि लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि बेदी नगर के पास एक मकान में देह व्यापार चल रहा है जहां रोजाना युवक युवतियों का आना जाना होता है। गढ़ा सी.एस.पी के निर्देश पर एक पुलिस जवान को बेदी नगर में स्थित बलराम के घर भेजा गया तो घर के बाहर बलराम बैठा हुआ था। ग्राहक बनकर गए पुलिस जवान ने बलराम से बात की तो उसने 500 से 1000 तक में लड़की उपलब्ध कराने की बात कहीं। पुलिस जवान ने घर के अंदर जाकर देखा तो दो अलग-अलग कमरे बने थे। जिसमें एक युवक और युवती आपत्तिजनक हालत में थे, जबकि दूसरे कमरे में एक युवती बैठी हुई थी।
त्रिपुंड की तीन रेखाओं का क्या है महत्व? जानें 27 देवताओं के वास करने का रहस्य
महिला थाना प्रभारी ने बताया कि बलराम से पूछताछ की जा रही है। अभी तक की जांच में खुलासा हुआ है कि बलराम के घर में युवतियां सिर्फ जबलपुर ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों से भी आकर देह व्यापार किया करती थी। पुलिस के मुताबिक बलराम के अलावा जो अन्य व्यक्ति है उसका नाम तेजी सिंह उर्फ राजू है जो कि बेलखेड़ा का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस की पूछताछ अभी जारी है।
पोषण आहार सप्लाई में बड़ा बदलाव:अब प्लांट से लेकर हितग्राहियों तक THR वितरण होगा ऑनलाइन