Breaking News

जबलपुर में ड्रेसिंग टेबल के सामने महिला कर रही थी कंघी:अचानक आ गई नागिन, फिर ?

जबलपुर में ड्रेसिंग टेबल के सामने महिला कर रही थी कंघी:अचानक आ गई नागिन, फिर ?

 

जबलपुर में ड्रेसिंग टेबल के सामने महिला कर रही थी कंघी:अचानक आ गई नागिन, फिर ?

जबलपुर के शास्त्री नगर अवनि विहार में रहने वाली एक महिला ड्रेसिंग टेबल के सामने खड़ी होकर कंघी कर रहीं होती है कि अचानक ही उसके सामने एक काली नागिन फन फैलाते हुए प्रकट हो जाती है। नागिन को देखते ही महिला के होश उड़ जाते है और वह बहुत जोर से चीखती है, महिला कि चीख सुनकर उसका बेटा आ जाता है और फिर कमरे को बंद कर सर्प विशेषज्ञ को सूचना देता है। नागिन को पकड़ने में सर्प विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे को भी पसीना आ जाता है।

जबलपुर एमपी   पुलिस की कार्यवाही , शातिर वाहन चोर गिरफ्तार 

शास्त्री नगर अवनि बिहार में रहने वाले राहुल रावत के किचिन में रविवार की रात उसकी मां ड्रेसिंग टेबल के सामने खड़ी होकर बालों में कंघी कर रहीं होती है , जैसे ही राहुल की मां ड्रेसिंग टेबल का दराज खोलती है तो एक तीन फीट की काली कोबरा नागिन फन फैलाए बैठी होती है , नागिन को देखते ही महिला के होश उड़ जाते है। महिला बहुत जोर से चीखती है जिसके बाद बाजू वाले कमरे से उनका बेटा राहुल आता है और मां से चीखने की वजह पूछता है, महिला इस कदर डर जाती है कि राहुल को नागिन तरफ इशारा करके बताती है। नागिन को ड्रेसिंग टेबल में बैठा देख राहुल अपनी मां को बाहर ले जाता है और किचिन को बाहर से बंद कर सर्प विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे को सूचना देता है।

जबलपुर नशीले इ्रजैक्शन के कारोबार मे लिप्त 2 आरोपी   गिरफतार  रशीले इंजैक्शन एवं इंजैक्शन बिक्री के नगद 1240 रूपये जप्त   

जानकारी लगते ही सर्प विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे मौके पर पहुंचते है और कड़ी मशक्कत कर नागिन को पकड़ने में कामयाबी हासिल करते है। सर्प विशेषज्ञ ने बताया कि तीन फीट लंबी यह नागिन कोबरा प्रजाति की है जो कि बहुत ही जहरीली होती है। यह नागिन इतनी गुस्सैल होती है कि किसी को देखते ही उस पर तुरंत आक्रमण कर देती है, जब-जब अगर कोबरा नागिन फन फैलाए नजर आए तो समझ लो कि वह बहुत गुस्से में है। सर्प विशेषज्ञ ने बताया कि राहुल के घर के पीछे खेत लगा हुआ है संभवत वही से यह घर के भीतर रहने वाले चूहों की तलाश में आ गई होगी। सर्प विशेषज्ञ ने जहरीली नागिन को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया है।

जबलपुर के शास्त्री नगर अवनि विहार में रहने वाली एक महिला ड्रेसिंग टेबल के सामने खड़ी होकर कंघी कर रहीं होती है कि अचानक ही उसके सामने एक काली नागिन फन फैलाते हुए प्रकट हो जाती है। नागिन को देखते ही महिला के होश उड़ जाते है और वह बहुत जोर से चीखती है, महिला कि चीख सुनकर उसका बेटा आ जाता है और फिर कमरे को बंद कर सर्प विशेषज्ञ को सूचना देता है। नागिन को पकड़ने में सर्प विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे को भी पसीना आ जाता है।

See also  देवताल तालाब में उतराता मिला मानव भ्रूण:मृत भ्रूण को देख पार्क में मचा हड़कंप; पुलिस ने पीएम के लिए भेजा

जबलपुर एमपी   पुलिस की कार्यवाही , शातिर वाहन चोर गिरफ्तार 

शास्त्री नगर अवनि बिहार में रहने वाले राहुल रावत के किचिन में रविवार की रात उसकी मां ड्रेसिंग टेबल के सामने खड़ी होकर बालों में कंघी कर रहीं होती है , जैसे ही राहुल की मां ड्रेसिंग टेबल का दराज खोलती है तो एक तीन फीट की काली कोबरा नागिन फन फैलाए बैठी होती है , नागिन को देखते ही महिला के होश उड़ जाते है। महिला बहुत जोर से चीखती है जिसके बाद बाजू वाले कमरे से उनका बेटा राहुल आता है और मां से चीखने की वजह पूछता है, महिला इस कदर डर जाती है कि राहुल को नागिन तरफ इशारा करके बताती है। नागिन को ड्रेसिंग टेबल में बैठा देख राहुल अपनी मां को बाहर ले जाता है और किचिन को बाहर से बंद कर सर्प विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे को सूचना देता है।

See also  अब जबलपुर में अफ्रीकन स्वाइन फीवर की पुष्टि:सिहोरा के 2 वार्डों में कलेक्टर ने दिए सूकर को मानवीय विधि से वध करने के आदेश

जबलपुर नशीले इ्रजैक्शन के कारोबार मे लिप्त 2 आरोपी   गिरफतार  रशीले इंजैक्शन एवं इंजैक्शन बिक्री के नगद 1240 रूपये जप्त   

जानकारी लगते ही सर्प विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे मौके पर पहुंचते है और कड़ी मशक्कत कर नागिन को पकड़ने में कामयाबी हासिल करते है। सर्प विशेषज्ञ ने बताया कि तीन फीट लंबी यह नागिन कोबरा प्रजाति की है जो कि बहुत ही जहरीली होती है। यह नागिन इतनी गुस्सैल होती है कि किसी को देखते ही उस पर तुरंत आक्रमण कर देती है, जब-जब अगर कोबरा नागिन फन फैलाए नजर आए तो समझ लो कि वह बहुत गुस्से में है। सर्प विशेषज्ञ ने बताया कि राहुल के घर के पीछे खेत लगा हुआ है संभवत वही से यह घर के भीतर रहने वाले चूहों की तलाश में आ गई होगी। सर्प विशेषज्ञ ने जहरीली नागिन को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया है।

See also  धोखाधड़ी कर फरार हुये आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने किया 5000-5000 का ईनाम उद्द्योषित*
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights