जबलपुर में ड्रेसिंग टेबल के सामने महिला कर रही थी कंघी:अचानक आ गई नागिन, फिर ?

जबलपुर के शास्त्री नगर अवनि विहार में रहने वाली एक महिला ड्रेसिंग टेबल के सामने खड़ी होकर कंघी कर रहीं होती है कि अचानक ही उसके सामने एक काली नागिन फन फैलाते हुए प्रकट हो जाती है। नागिन को देखते ही महिला के होश उड़ जाते है और वह बहुत जोर से चीखती है, महिला कि चीख सुनकर उसका बेटा आ जाता है और फिर कमरे को बंद कर सर्प विशेषज्ञ को सूचना देता है। नागिन को पकड़ने में सर्प विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे को भी पसीना आ जाता है।
जबलपुर एमपी पुलिस की कार्यवाही , शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
शास्त्री नगर अवनि बिहार में रहने वाले राहुल रावत के किचिन में रविवार की रात उसकी मां ड्रेसिंग टेबल के सामने खड़ी होकर बालों में कंघी कर रहीं होती है , जैसे ही राहुल की मां ड्रेसिंग टेबल का दराज खोलती है तो एक तीन फीट की काली कोबरा नागिन फन फैलाए बैठी होती है , नागिन को देखते ही महिला के होश उड़ जाते है। महिला बहुत जोर से चीखती है जिसके बाद बाजू वाले कमरे से उनका बेटा राहुल आता है और मां से चीखने की वजह पूछता है, महिला इस कदर डर जाती है कि राहुल को नागिन तरफ इशारा करके बताती है। नागिन को ड्रेसिंग टेबल में बैठा देख राहुल अपनी मां को बाहर ले जाता है और किचिन को बाहर से बंद कर सर्प विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे को सूचना देता है।
जानकारी लगते ही सर्प विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे मौके पर पहुंचते है और कड़ी मशक्कत कर नागिन को पकड़ने में कामयाबी हासिल करते है। सर्प विशेषज्ञ ने बताया कि तीन फीट लंबी यह नागिन कोबरा प्रजाति की है जो कि बहुत ही जहरीली होती है। यह नागिन इतनी गुस्सैल होती है कि किसी को देखते ही उस पर तुरंत आक्रमण कर देती है, जब-जब अगर कोबरा नागिन फन फैलाए नजर आए तो समझ लो कि वह बहुत गुस्से में है। सर्प विशेषज्ञ ने बताया कि राहुल के घर के पीछे खेत लगा हुआ है संभवत वही से यह घर के भीतर रहने वाले चूहों की तलाश में आ गई होगी। सर्प विशेषज्ञ ने जहरीली नागिन को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया है।