Breaking News

कलेक्शन एजेण्ट की ऑख में मिर्च पाउडर डालकर बैग जिसमें 76 हजार 72 रूपये  एवं मोबाईल छीनने वाले मोटर सायकिल सवार लुटेरे गिरफ्तार

फायनेंस कम्पनी के कलेक्शन एजेण्ट की ऑख में मिर्च पाउडर डालकर बैग जिसमें 76 हजार 72 रूपये  एवं मोबाईल छीनने वाले मोटर सायकिल सवार लुटेरे गिरफ्तार, छीने हुये रूपयों में से नगद 4 हजार रूपये, 1 मोबाईल तथा घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकिल जप्त

कलेक्शन एजेण्ट की ऑख में मिर्च पाउडर डालकर बैग जिसमें 76 हजार 72 रूपये  एवं मोबाईल छीनने वाले मोटर सायकिल सवार लुटेरे गिरफ्तार,

नाम पता गिरफ्तार आरोपी-

1-रमन चौबे पिता श्री लक्ष्मी प्रसाद चौबे उम्र 18 र्वा निवासी ग्राम सेमरा छक्कर थाना पथरिया जिला दमोह

2-पुष्पेन्द्र लोधी पिता अमर सिंह लोधी उम्र 23 वर्ष निवासी मुस्की बाबा मांगंज दमोह सागर नाका जिला दमोह

3-सोहन सिंह लोधी पिता निरपत सिंह लोधी उम्र 21 वर्ष निवासी मुस्की बाबा मांगंज दमोह सागर नाका जिला दमोह

चांवल को अवैध रूप से बेचने हेतु कटनी जाते हुये आरोपी रंगे हाथों पकडा गया 120 बोरी चांवल वजनी 70 क्वींटल कीमती 1 लाख 40 हजार का मय 407 वाहन के जप्त

    थाना पनागर में दिनॉक 5-10-22 को शाम 6-30 बजे सत्यम सिंह लोधी उम्र 22 वर्ष निवासी आनू थाना हिन्डोरिया जिला दमोह ने रिपोट्र दर्ज करायी कि वह स्पंदना स्फूर्ती माईक्रो फायनेंस कम्पनी में सीए के पद पर कार्यरत है, उसका कार्यक्षेत्र पनागर अंतर्गत आता है, वह वर्तमान में पनागर में ही सोनिया पैलेस के पीछे लमती मे अपने सपंदना स्फूर्ति माईक्रो फायनेंस कम्पनी के आफिस में रहता है, आज दिनॉक 5-10-22 को वह अपनी मोटर सायकिल से कलेक्शन हेतु ग्राम उमरिया चौबे, ग्राम टिंकू मोहनिया, ग्राम निरंदपुर, टिकरया, बढैयाखेड़ा गया था सभी ग्रामों के सैंटर से कुल 76 हजार 72 रूपये का कलेक्शन कर रूपयो को अपने काले रंग के बैग में रखकर बैग को पीठ मे टांग ग्राम बढैया खेडा से होते हुये ग्राम बिछुआ कलेक्शन के लिये जा रहा था, सुबह लगभग 11-20 बजे जैसे ही बिछुआ एंव बढैयाखेडा के बीच मेन रोड पर पहुंचा तभी बिछुआ तरफ से आ रही एक बिना नम्बर की मोटर सायकिल जिसमे दो लोग सवार थे, उसके बाजू से गुजरे एवं पीछे बैठे लडके ने चलते चलते उसकी ऑख पर मिर्च पाउडर डाल दिया, जिस कारण वह मोटर सायकिल से नीचे गिर गया तथा उठकर वह खेत की ओर भागने लगा, मोटर सायकिल मे पीछे बैठे युवक ने दौडकर उसे खेत मे गिरा दिया, एवं उसका बैग जिसमें नगदी रूपये रखे थे तथा जेब में रखा उसका मोबाईल सैमसंग कम्पनी का एवं मोटर सायकिल की चाबी छीन ली तथा दोनो अपनी मोटर सायकिल से बिछुआ तरफ भाग गये। रिपोर्ट पर धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

See also  रेस्टारेंट में तोड़-फोड़ कर की फायरिंग:भाजपा नेता के परिवार के सदस्य सहित दों अन्य के खिलाफ शिकायत, पुलिस जुटी तलाश में

                पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खाण्डेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी पनागर श्री आर.के. सोनी के के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।

               गठित टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये मिले फुटेज के आधार पर पतासाजी करते हुये रमन चौबे , पुष्पेन्द्र लोधी एवं सोहन सिंह को पकडा गया पूछताछ पर पाया गया कि पुष्पेन्द्र द्वारा षणयंत्र कर लूट की योजना बनाकर सत्यम के आने जाने का रूट एवं समय रमन एवं सोहन को बताते हुये चेहरे की पहचान करवाया था, योजना के अनुसार घटना दिनॉक को रमन एवं सोहन ने मोटर सायकिल अडाकर सत्यम का बैग एवं मोबाईल छीन लिये तथा तथा बाद मे तीनों ने आपस में 25-25 हजार रूपये बांट लिये थे। आरोपियों की निशादेही पर पुष्पेन्द्र से छीना हुआ मोबाईल, रमन से नगद 4 हजार रूपये एवं सोहन से घटना मे प्रयुक्त मोटर साायकिल एमपी 34 एमएच 1608 जप्त की गयी सोहन ने छीने हुये रूपये में से हस्से मे मिले रूपये से अपनी डिजायर कार को सुधरवाने मे खर्च करना बताया। तीनों आरोपियेां को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। शेष रूपयों की बरामदगी के प्रयास जारी है।

See also  भारत मूल के इस गेंदबाज ने ली टी20 वर्ल्ड कप की पहली हैट्रिक

चांवल को अवैध रूप से बेचने हेतु कटनी जाते हुये आरोपी रंगे हाथों पकडा गया 120 बोरी चांवल वजनी 70 क्वींटल कीमती 1 लाख 40 हजार का मय 407 वाहन के जप्त

 उल्लेखनीय भूमिका- पतासाजी करते हुये लुटेरो को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी पनागर श्री आर.के. सोनी के के नेतृत्व में उप निरीक्षक एस.पी. उपाध्याय, सहायक उप निरीक्षक संतोष पाण्डे, प्रधान आरक्षक अरविंद डेंगरे, आरक्षक देशपाल ठाकुर, लवकुश यादव, क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, राजेन्द्र बिलोहा, प्रधान आरक्षक बृजेन्द्र कसाना, आरक्षक मुकुल गौतम, मोहित उपाध्याय, वीरेन्द्र सिंह, सायबर सेल के आरक्षक दुर्गेश उपाध्याय की सराहनीय भूमिका रही।

See also  लॉकडाउन पर 4 मई के बाद मिलने वाली है क्या-क्या गुड न्यूज
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights