जबलपुर पुलिस के सामने हेलमेट की लूट : पुलिस भी हुई रोकने में बेबस, झुमाझपटी कर हेलमेट लेकर भागे लोग

जबलपुर में पुलिस के सामने हेलमेट की लूट का वीडियो सामने आया है। दरअसल, शनिवार की दोपहर एक संस्था के माध्यम से पुलिस ने शहर के व्यस्ततम चौराहे तीन पत्ती में 2 सौ हेलमेट का निःशुल्क वितरण किया था। इसी दौरान कुछ बक्से से एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने खुद ही अधिकांश बाइक सवारों को हेलमेट पहनाकर समझाइश दी थी। वहीं आखिरी के दो बक्से खुलते ही वहां मौजूद भीड़ हेलमेट लेने के लिए टूट पड़ी और पुलिस के सामने ही देखते-देखते हेलमेट लोगो ने लूट लिए।
पानी भरने गई नाबालिग से छेड़छाड़:अदालत ने 1 वर्ष की सश्रम कारावास की सजा सुनाई; जुर्माना भी लगाया
अनाउंसमेंट करते पुलिस देती रही समझाइश
भीड़ के टूट पड़ने के बाद पुलिस ने लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया। लेकिन लोगों की भीड़ के कारण पुलिस भी बेबस नजर आई। इस दौरान लोग और पुलिस में धक्का-मुक्की भी देखने को मिली। हेलमेट वितरण के दौरान पुलिस कर्मी सहित महिलाएं भी हेलमेट लूटने में पीछे नहीं रही। भीड़ का फायदा उठाकर पुलिस और महिलाएं भी बॉक्स से हेलमेट लेकर ले जाते हुए नजर आई। जिसका वीडियो अब शहर में जमकर वायरल हो रहा हैं।