Breaking News

जबलपुर पुलिस के सामने हेलमेट की लूट : पुलिस भी हुई रोकने में बेबस, झुमाझपटी कर हेलमेट लेकर भागे लोग

जबलपुर पुलिस के सामने हेलमेट की लूट : पुलिस भी हुई रोकने में बेबस, झुमाझपटी कर हेलमेट लेकर भागे लोग

जबलपुर पुलिस के सामने हेलमेट की लूट : पुलिस भी हुई रोकने में बेबस, झुमाझपटी कर हेलमेट लेकर भागे लोग

जबलपुर पुलिस के सामने हेलमेट की लूट : पुलिस भी हुई रोकने में बेबस, झुमाझपटी कर हेलमेट लेकर भागे लोग

जबलपुर में पुलिस के सामने हेलमेट की लूट का वीडियो सामने आया है। दरअसल, शनिवार की दोपहर एक संस्था के माध्यम से पुलिस ने शहर के व्यस्ततम चौराहे तीन पत्ती में 2 सौ हेलमेट का निःशुल्क वितरण किया था। इसी दौरान कुछ बक्से से एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने खुद ही अधिकांश बाइक सवारों को हेलमेट पहनाकर समझाइश दी थी। वहीं आखिरी के दो बक्से खुलते ही वहां मौजूद भीड़ हेलमेट लेने के लिए टूट पड़ी और पुलिस के सामने ही देखते-देखते हेलमेट लोगो ने लूट लिए।

See also  स्वयं के आटो से रैकी कर सूने मकान का ताला तोडकर चोरी करने वाला शातिर नकबजन गिरफ्तार

पानी भरने गई नाबालिग से छेड़छाड़:अदालत ने 1 वर्ष की सश्रम कारावास की सजा सुनाई; जुर्माना भी लगाया

​​​​​​अनाउंसमेंट करते पुलिस देती रही समझाइश

मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश के निर्देश 105 लीटर कच्ची, तथा 182 पाव देशी/अंग्रेजी शराब एवं 41 नशीले इंजैक्शन किये गये जप्त की गयी तथा 525 लीटर लाहन एवं भट्टियों को किया गया नष्ट

भीड़ के टूट पड़ने के बाद पुलिस ने लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया। लेकिन लोगों की भीड़ के कारण पुलिस भी बेबस नजर आई। इस दौरान लोग और पुलिस में धक्का-मुक्की भी देखने को मिली। हेलमेट वितरण के दौरान पुलिस कर्मी सहित महिलाएं भी हेलमेट लूटने में पीछे नहीं रही। भीड़ का फायदा उठाकर पुलिस और महिलाएं भी बॉक्स से हेलमेट लेकर ले जाते हुए नजर आई। जिसका वीडियो अब शहर में जमकर वायरल हो रहा हैं।

See also  रिश्ता शर्मशार, ये कैसे पिता-भाई: अपनी ही बेटी-बहन का घर कर दिया बर्बाद, ससुराल वालों की शिकायत का बने रहने का दबाव
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights