Breaking News

सवारी आटो में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डर से गैस रिफलिंग करते 6 आरोपी गिरफ्तार

सवारी आटो में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डर से गैस रिफलिंग करते 6 आरोपी गिरफ्तार, 18 नग घरेलू गैस सिलेण्डर, 2 इलेक्ट्रानिक तराजू, 2 विधुत मोटर , सवारी आटो तथा गैस रिफलिंग के नगदी 10 हजार 500 रूपये जप्त

सवारी आटो में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डर से गैस रिफलिंग करते 6 आरोपी गिरफ्तार, 18 नग घरेलू गैस सिलेण्डर, 2 इलेक्ट्रानिक तराजू, 2 विधुत मोटर , सवारी आटो तथा गैस रिफलिंग के नगदी 10 हजार 500 रूपये जप्त   *पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध कारोबार में लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खाण्डेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक हनुमानताल श्री अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में थाना हनुमानताल पुलिस द्वारा घरेलू गैस सिलेण्डर से आटो मे गैस भरने वाले 6 आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा गया है। Must watch थाना प्रभारी हनुमानताल श्री उमेश गोल्हानी ने बताया कि आज दिंनाक 30-10-22 मंडी कब्रिस्तान गेट नम्बर 1 के राजगुरू कश्यप अवैध रूप से आटो में गैस रिफलिंग कर गैस भर रहा हैं सूचना पर मुख्बिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, आटो क्रमंाक एमपी 20 आर 3497 में राज गुरू कश्यप अवेैध रूप से गैस रिफलिंग कराता हुआ तथा शुभम सोनकर एवं अंकित उर्फ मोनू रोतिया गैस रिफंिलंग करते हुये मिले एक गैस सिलेण्डर एक तौल कांटा , एक विघुत मोटर सहित तथा सोनू सोनकर 4 खाली 1 भरा हुआ तथा मुईन उर्फ छुटई 1 भरा हुआ एंव 3 खाली एलपीजी गैस सिलेण्डर अपने पास रखे हुये एवं गैस भराई के 3500 रूपये लिये मिले, आरोपियों के कब्जे से 10 गैस सिलेण्डर (8 खाली एवं 2 भरे हुये), 1 इलेक्ट्रानिक तराजू, 1 विधुत मोटर , सवारी आटो तथा गैस भराई के नगद 3 हजार 500 रूपये जप्त करते हुये आरोपी राजगुरू कश्यप उम्र 29 वर्ष निवासी फूटताल, शुभम सोनकर उम्र 21 वर्ष निवासी बड़ी ओमती थाना ओमती , अंकित उर्फ मोनू रोतिया उम्र 28 वर्ष निवासी घमापुर चौक बेलबाग मुईन उर्फ छुर्टइं खान उम्र 33 वर्ष निवासी बड़ी मदार टेकरी हनुमानताल सोनू सोनकर उम्र 31 वर्ष निवासी ब्यौहारबाग बेलबाग के द्वारा घरेलू गैस सिलेण्डर से अवैध रूप से उपेक्षापूर्वक आटो में ज्वलनशील एलपीजी गैस भरना पाये जाने पर सभी आरोपियों के विरूद्ध धारा 285, भादवि एवं 3, 7 ई.सी. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। उल्लेखनीय भूमिका- आरोपियों को घरेलू गैस सिलेण्डर से आटो में गैस रिफलिंग करते हुए रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक कनक ंिसंह बघेल, प्रधान आरक्षक रामयश, अजय डबराल, रियाज की सराहनीय भूमिका रही। इसी प्रकार थाना प्रभारी गोहलपुर श्री विजय तिवारी ने बताया कि आज दिनांक 30.10.22 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की गायत्री मंदिर गेट के पास घरेलू गैस सिलेंडर से ऑटो में गैस रिफलिंग की जा रही है। सूचना पर दबिश दी गई, रिफिलिंग करा रहा ऑटो चालक पुलिस को देख कर भाग गया, रिफिलिंग कर रहे व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम राज यादव उम्र 27 वर्ष निवासी बुंदेला बाबा के पास पटेल मोहल्ला थाना माढ़ोताल बताया, टपरे से 8 घरेलू सिलेंडर, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा, एक विद्युत मोटर एवं राज के कब्जे से बिक्री के नगदी 7 हजारों रुपए जप्त करते हुए पूछताछ की गई तो राज यादव ने राजेश सोनकर निवासी व्यवहार बाग काम होना बताते हुए 300 रुपए प्रतिदिन मजदूरी मिलना बताया। आरोपियों के विरूद्ध धारा 285, भादवि एवं 3, 7 ई.सी. एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए राजेश सोनकर की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने में थाना गोहलपुर के उप निरीक्षक शैलेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक सुरेश मिश्रा, आरक्षक विनय की सराहनीय भूमिका रही।

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध कारोबार में लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खाण्डेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक हनुमानताल श्री अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में थाना हनुमानताल पुलिस द्वारा घरेलू गैस सिलेण्डर से आटो मे गैस भरने वाले 6 आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा गया है।

Must watch 👉लूट करने वाले दोनों लुटेरे पकड़े गये, छीने हुये 2 मोबाईल नगद 500 रूपये, 2 जैकिट तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल एवं 1 चाकू जप्त

See also  बाप-बेटी का रिश्ता कलंकित:2 साल से पिता ही करता रहा अपनी नाबालिग बेटी का दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना प्रभारी हनुमानताल श्री उमेश गोल्हानी ने बताया कि आज दिंनाक 30-10-22 मंडी कब्रिस्तान गेट नम्बर 1 के राजगुरू कश्यप अवैध रूप से आटो में गैस रिफलिंग कर गैस भर रहा हैं सूचना पर मुख्बिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, आटो क्रमंाक एमपी 20 आर 3497 में राज गुरू कश्यप अवेैध रूप से गैस रिफलिंग कराता हुआ तथा शुभम सोनकर एवं अंकित उर्फ मोनू रोतिया गैस रिफंिलंग करते हुये मिले एक गैस सिलेण्डर एक तौल कांटा , एक विघुत मोटर सहित तथा सोनू सोनकर 4 खाली 1 भरा हुआ तथा मुईन उर्फ छुटई 1 भरा हुआ एंव 3 खाली एलपीजी गैस सिलेण्डर अपने पास रखे हुये एवं गैस भराई के 3500 रूपये लिये मिले, आरोपियों के कब्जे से 10 गैस सिलेण्डर (8 खाली एवं 2 भरे हुये), 1 इलेक्ट्रानिक तराजू, 1 विधुत मोटर , सवारी आटो तथा गैस भराई के नगद 3 हजार 500 रूपये जप्त करते हुये आरोपी राजगुरू कश्यप उम्र 29 वर्ष निवासी फूटताल, शुभम सोनकर उम्र 21 वर्ष निवासी बड़ी ओमती थाना ओमती , अंकित उर्फ मोनू रोतिया उम्र 28 वर्ष निवासी घमापुर चौक बेलबाग मुईन उर्फ छुर्टइं खान उम्र 33 वर्ष निवासी बड़ी मदार टेकरी हनुमानताल सोनू सोनकर उम्र 31 वर्ष निवासी ब्यौहारबाग बेलबाग के द्वारा घरेलू गैस सिलेण्डर से अवैध रूप से उपेक्षापूर्वक आटो में ज्वलनशील एलपीजी गैस भरना पाये जाने पर सभी आरोपियों के विरूद्ध धारा 285, भादवि एवं 3, 7 ई.सी. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपियों को घरेलू गैस सिलेण्डर से आटो में गैस रिफलिंग करते हुए रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक कनक ंिसंह बघेल, प्रधान आरक्षक रामयश, अजय डबराल, रियाज की सराहनीय भूमिका रही।

See also  जबलपुर बेलबाग पुलिस का जुए के फड पर छापा, 7 जुआडी गिरफ्तार, नगद 8 हजार 450 रूपये एवं 5 मोबाईल जप्त

इसी प्रकार थाना प्रभारी गोहलपुर श्री विजय तिवारी ने बताया कि आज दिनांक 30.10.22 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की गायत्री मंदिर गेट के पास घरेलू गैस सिलेंडर से ऑटो में गैस रिफलिंग की जा रही है। सूचना पर दबिश दी गई, रिफिलिंग करा रहा ऑटो चालक पुलिस को देख कर भाग गया, रिफिलिंग कर रहे व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम राज यादव उम्र 27 वर्ष निवासी बुंदेला बाबा के पास पटेल मोहल्ला थाना माढ़ोताल बताया, टपरे से 8 घरेलू सिलेंडर, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा, एक विद्युत मोटर एवं राज के कब्जे से बिक्री के नगदी 7 हजारों रुपए जप्त करते हुए पूछताछ की गई तो राज यादव ने राजेश सोनकर निवासी व्यवहार बाग काम होना बताते हुए 300 रुपए प्रतिदिन मजदूरी मिलना बताया। आरोपियों के विरूद्ध धारा 285, भादवि एवं 3, 7 ई.सी. एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए राजेश सोनकर की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

See also  क्राइम ब्रांच एवं मदनमहल पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, आई.डी. प्रोवाईड कर ऑन लाईन क्रिकेट का सट्टा खिलवाने वाले 4 सटोरिये गिरफ्तार, नगद 11 लाख 45 हजार रूपये एवं 8 मोबाईल जप्त

आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने में थाना गोहलपुर के उप निरीक्षक शैलेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक सुरेश मिश्रा, आरक्षक विनय की सराहनीय भूमिका रही।

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights